नवीन उमरेली महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के घोषणा के साथ, UMRELI महाविद्यालय की सीटों की हुई स्वीकृती...
कोरबा:-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के कई विधानसभाओं पर अपनी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से कई कामों के लिए घोषणा किया गया, जिसमें रामपुर विधानसभा के चिर्रा गांव में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी कई घोषणाएं की गई जिसमें दो नवीन महाविद्यालय की भी घोषणा हुई जिसमें रामपुर एवं उमरेली में महाविद्यालय घोषणा हुई जिसके बात से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल।
यह उत्साह तब दुगनी हो गई जब ग्राम पंचायत उमरेली में महाविद्यालय के लिए भावनाओं के निरीक्षण हेतु अधिकारी पहुंचे, इसके बाद से लगातार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तेज गति से महाविद्यालय सत्र प्रारंभ हो इसके लिए कमायत शुरू कर दी गई। वर्ष 2023-24 में महाविद्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा इसके लिए विषयवार सीटों की भी व्यवस्था कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय द्वारा जारी पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है जिसमें 12 नवीन महाविद्यालय के लिए विद्यार्थियों के लिए सीट विषय अनुसार स्वीकृत की गई है।
उमरेली महाविद्यालय के लिए:-
- कला संकाय :- आधार पाठ्यक्रम हिंदी एवं अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र,भूगोल एवं इतिहास विषयों में 90 सीट स्वीकृत हुई है।
- बीएससी विज्ञान संकाय :- आधार पाठ्यक्रम हिंदी एवं अंग्रेजी, वनस्पतिशास्त्र,प्राणीशास्त्र तथा रसायनशास्त्र विषयों में 60 सीट स्वीकृत हुई हैं।
- बीएससी गणित संकाय :- आधार पाठ्यक्रम हिंदी एवं अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र विषयों में 30 सीट स्वीकृत हुई है|
- बी.काॅम वाणिज्य संकाय:- समस्त अनिवार्य विषयों को शामिल कर 90 सीट स्वीकृत हुई है।
मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल द्वारा राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण के प्रथम अनुपूरक बजट 2023-24 में प्रावधानित पदों की प्रशासकीय स्वीकृति वित्त विभाग से लिया गया है। आज छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों सहित अन्य जगहों में कॉलेज की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2023-24 मुख्य मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 12 नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत नवीन महाविद्यालय के नाम:-
- रामपुर, विकासखंड करतला जिला कोरबा
- उमरेली, विकासखंड करतला जिला कोरबा
- भंवरपुर, तहसील बसना जिला महासमुंद
- तामाशिवनी, जिला रायपुर
- कोमाखान, तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद
- भिंभौरी, तहसील बेरला जिला बेमेतरा
- ठेलका, विकासखंड सजा जिला बेमेतरा
- बोरतरा, विकासखंड सजा जिला बेमेतरा
- जरहागांव, विकासखंड मुंगेली जिला मुंगेली
- नगपुरा, जिला दुर्ग
- पचपेड़ी, विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर
- बेमेतरा, विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर शामिल हैं।
इन 12 महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में निकट के महाविद्यालय के प्राचार्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Post a Comment