Header Ads

श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन भक्तों की अपार भीड़ । Chhattisgarh Voice


Chhattisgarh Voice। फलेश पाण्डेय,बाराद्वार
:- ग्राम सरवानी के नवधा चौक के पास शुरू होने जा रहे भागवत कथा महापुराण की शुरुआत मनोज कुमार साहू के गृह निवास से कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ जिसमें उड़ीसा से आए बैंड एवं नित्य ग्रुप के साथ बग्गी को फूलों से सजा कर कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव के प्रमुख जगहों से बाराद्वार स्थित राम मंदिर तक निकाली गई जिसके बाद पंडित बालकृष्ण पांडे ने कलश को मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चना करते हुए स्थापना कराई।

       श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया जिसमें पहले ही दिन क्षेत्र के भक्तों की अपार भीड़ रही। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का सीधा प्रसारण भी youtube live के माध्यम से किया जा रहा है। जिसे आप घर बैठकर आसानी से श्रीमद् भागवत महापुराण का श्रवण कर सकते हैं।श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन 5 मार्च को हवन सहस्त्रधारा के साथ होगा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से कथा भागवत भक्तों को सुनाई जाएगी।


Blogger द्वारा संचालित.