Header Ads

पदयात्रा में Gagan Jaipuria को जनसंपर्क के दौरान लोगों ने ऐसा क्या कहा दिया की..


पद यात्रा का तीसरा दिन

जांजगीर-चांपा:- बिते 15 अगस्त से 19 अगस्त तक अपने जिला पंचायत क्षेत्र में पद यात्रा कर लोगों की परेशानी से रू-ब-रू हो रहे हैं जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया जो कि आज पद यात्रा का तीसरा दिन आ रहा है जिसमें क्षेत्र सहित अपार सफलता मिल रही है ग्रामीण जनता अपने प्रतिनिधियों को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही है और साथ ही अपनी समस्याओं को जिला पंचायत सदस्य के सामने रख रहे है, जिसमें जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुर द्वारा समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है।


पद की शुरूआत देव ग्रामराहा के ठाकुर देव मंदिर में पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई जिसमें बसंतपुर बिररा देवरानी मौहाडीह सिलादेही शामिल थी।


पद यात्रा द्वितीय दिवस 16 अगस्त को डबरा सेतु में हनुमान मंदिर से मत्था टेक यात्रा शुरू हुई जहां से सोनादाह मंडावरा सिमरिया होते हुए बांसुला पहुंचा। 


पद यात्रा आज तीसरे दिन ग्राम तालदेवरी से प्रारम्भ होकर नक्टीडीह चौकदेवरी बरकुट होते हुए कर्नौद पहुँची जहाँ भोजन के बाद ग्राम कर में यात्रा तीसरे दिन विश्राम दिया गया।


जिला गगन पंचायत जयपुर द्वारा जा रहे इस पद यात्रा के विषय में क्षेत्रवासियों से चर्चा के दौरान पूछा गया कि यह पद यात्रा आम लोगों को क्या लाभ पहुंचाती है जिसमें क्षेत्रवासियों ने बड़े पैमाने पर उत्साह पूर्वक जवाब देते हुए कहा कि इस प्रकार की पद से यात्रा के साथ आम नागरिकों का एक रिश्ता मजबूत होता है और जब कोई जिला पंचायत सदस्य या प्रतिनिधि इस प्रकार के लोगों के बीच आते हैं तो उनके बारे में कई समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है कि आम क्षेत्रवासी किस प्रकार आज जीवन यापन कर रहे हैं यह किस प्रकार की संभावनाओं का सामना कर रहा है।


अपनी पद यात्रा के विषय में जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया ने बताया कि यह सोच हमेशा से राखी की जब भी राजनीतिक जीवन गजब की शुरुआत होगी उसी दिन से पूरे जीवन लोगों की सेवा में समर्पण करें इस कारण आज क्षेत्र की जनता द्वारा प्रेम स्वरूप आशीर्वाद मिल रहा है.

Blogger द्वारा संचालित.