सक्ती/ जैजैपुर:-
छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी को लेकर रक्षाबंधन त्योहार से पहले ही रक्षाबंधन मना लिया गया, बीते रविवार को शक्ति जिला के भाजपा महामंत्री जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया जैजैपुर के सद्भभावना भवन में विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए रक्षाबंधन से पहले ही त्यौहार मना लिया गया साथ ही तोहफे में दी गई साड़ियां।
इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे जिसमें जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र पर महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए एक अवसर रक्षाबंधन पर्व का त्यौहार दिखा जिसे सद्भभावना भवन में व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया, जिसमें 700 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुए। रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए साथ ही शक्ति जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्र, महामंत्री टिकेश्वर गबेल, सोनसय देवांगन, अमृत साहू, सुखदेव खूंटे सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा द्वारा विधानसभा की तैयारी को लेकर सभी पार्टियों से एक कदम आगे हैं क्योंकि विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए अपने 90 उम्मीदवारों में से 21 उम्मीदवारों का नाम की घोषणा पहले ही किया जा चुका है जिससे अन्य विधानसभा के भाजपा से टिकट मांगने वालो उम्मीदवारों में एक खलबली सी मच गई है। जिसके कारण कई ताबड़तोड़ कार्यक्रम बीते दिवस देखा गया है। गगन जयपुरिया अपने जिला पंचायत क्षेत्र में पांच दिवसीय पदयात्रा के बाद विशाल नेत्र एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र में कहीं ना कहीं एक सुर्खियां बटोरने मैं लगे हुए हैं, क्योंकि जैजैपुर विधानसभा से भाजपा के कई उम्मीदवार इस बार पार्टी के सामने हैं। साथ ही गगन जयपुरिया लगातार क्षेत्र में जिला पंचायत के चुनाव जीते रहे हैं और भाजपा के लिए जैजैपुर विधानसभा सीट पर एक युवा चेहरे के रूप में एक प्रबल दावेदार है।
चुनावी वर्ष में नेता जनता के दरबार पर अपनी-अपनी हाजिरी लगाने पहुंचते हैं जिससे चुनाव में उनका फायदा लिया जा सके, रक्षाबंधन उत्साह कार्यक्रम में 700 से भी अधिक महिलाओं को कार्यक्रम में शामिल करना अपने आप में ही एक काबिलियत है। रक्षाबंधन में भाई द्वारा तोहफ़ा देना रक्षाबंधन पर्व की परंपरा में से है।
फिर भी यह जानता है जो सब जानती हैं।
Post a Comment