Header Ads

पांच आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो मोटरसाइकिल जब्त कर की बड़ी कार्यवाही


  •  पड़ोसी जिले के अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर उरगा पुलिस की बडी कार्यवाही कराया गया जेल दाखिल।                          
  •  दो मोटर साइकिल एवं तीस लीटर शराब जब्त पांच आरोपी के ऊपर हुई कार्यवाही। 

छत्तीसगढ़ वाइस/कोरबा:- उरगा पुलिस द्वारा तीन प्रकरणों में पांच आरोपियों से 30लीटर हाथ से बने देशी अवैध शराब परिवहन करते पड़ोसी जिला ले जाते हुए मुखबिर की सूचना पर बडी कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ कर तीस लीटर अवैध जब्त किया।

        उरगा पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक   कोरबा योगेश साहू के निर्देशन मे थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने एवं विक्रय करने की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कोथारी नाका के पास फरसवानी कोरबा चांपा मेन रोड एवं संजय नगर फरसवानी मे अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब अपने पास रखकर परिवहन करते हुए बिक्री कर रहे है सूचना की तस्दीक हेतु थाना उरगा से तीन    टीम बनाकर रवाना किया गया टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर  रेड किया गया जिसमें कोथारी नाका के पास उमेश यादव उम्र25वर्ष बहेराडीह सिवनी चांपा अरविंद यादव उम्र21वर्ष कोटाडबरी चांपा फरसवानी मेन रोड से संतोष यादव उम्र  47वर्ष कोरवा पारा त्रिमूर्ति टाकीज चांपाअनिल कुम्हार उम्र 35वर्ष कोरवापारा त्रिमूर्ति टाकीज चांपा संजय नगर फरसवानी से तथा गोविंद राम कुम्हार उम्र। 58वर्ष संजय नगर फरसवानी कोरबा को पकडा गया उक्त पांचों व्यक्ति से जुमला तीस लीटर हाथ भट्टी का बना हुआ महुआ शराब एवं अपराध घटित करने के उपयोग की गई दो नग मोटर साइकिल को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया और उनसे पुछताछ की गई तब उक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कराया गया इस कार्यवाही से पडोसी जिले अवैध शराब विक्रेताओं मे हडकम्प मच गया है पडोसी जिले के इन अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा लंबे समय से संजय नगर फरसवानी एवं उसके आसपास गांव से शराब खरीद कर चांपा शहर एवं उसके आसपास बेचा करते है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे दिला राम मनहर आर एल डहरिया आरक्षक प्रकाश चंद्रा सुरज भारद्वाज विकास कोशले कमल कुमार कंवर गोवर्धन टाइगर सैनिक शांतनु राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही है।

Blogger द्वारा संचालित.