Header Ads

मूर्ति तोड़फोड़ ने वाला आरोपी को शक्ति पुलिस की गिरफ्त में....

सक्ति:- जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमर मैं एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों की आस्था का केंद्र राधा कृष्ण की मूर्ति को उखाड़ कर किसी अन्य स्थान पर फेंक देने का मामला 30 अप्रैल को सामने आया जिसमें ग्राम के मुखिया के द्वारा शक्ति थाना को इसकी लिखित शिकायत कर सूचना दी गई। 

पुरा मामला दर्ज

              ग्राम टेमर में गुरुदेव चौधरी पिता गजाधर चौधरी उम्र 36 वर्ष  साकिन टेमर (ग्राम सरपंच) द्वारा आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया किया गया इसके घर के सामने राधा कृष्ण मंदिर है जिसमें राधा कृष्णा का संगमरमर पत्थर की मूर्ति एक में है जिसे 30अप्रैल 2021 को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति मूर्ति को निकाल कर ले गया है और संतोष देवांगन के घर के सामने गली में तोड़फोड़ कर फेंक दिया है जिससे धार्मिक भवन को ठेस पहुंचते हुए कार्य किया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 121/21 धारा 295 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 सक्ति पुलिस की कार्य कुशलता

               पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना की गंभीरता से अवगत कराते हुए प्रकरण धार्मिक सदभवन से जुड़ा हुआ एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सिद्ध करने एक निर्देशीत किए जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के इस निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति रजत नाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक रविंद्र आनंद के द्वारा प्रकट कि गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के आरोपी की पतासजी में शक्ति पुलिस जुड़ गई मुखबिर ओं के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच का केंद्र स्थापित किया गया और आरोपी को धर दबोचा गया।

सीसीटीवी कैमरे का रहा महत्व पूर्ण भूमिका

                      ग्राम टेमर जाकर प्रार्थी के घर में लगे सीसीटीवी के घटना दिनांक के फुटेज को खंगाला गया सीसीटीवी के कैमरा फुटेज देखने पर आरोपी रथराम पटेल पिता सालिक राम पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन मोहदीकला थाना सक्ति के द्वारा मंदिर से मूर्ति निकालते दिखाई दिए जाने पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर राधा कृष्ण मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति को निकाल कर तोड़फोड़ कर नाली में फेंकना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 295 भादवि का सबूत पाए जाने पर 02मई 2021 के 11.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे इंडिया के रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र अनंत सउनि शंकर साहू सउनि बी,आर डहरिया,आर 355 अनिल श्रीवास का अहम योगदान रहा।

=========================================

Reporter by:- तुषार कुर्रे,सक्ति

Blogger द्वारा संचालित.