Header Ads

Police : Urga थानें में कौन आ रहें हैं नए थानेंदार उरगा थाना क्षेत्र में अवैध शराब चोरी की घटना बन रही चुनौती


 Chhattisgarh Voice:-  कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिले के पुलिस थानों पर थाना प्रभारियों का इधर से उधर किया गया है जिसमें 8 निरीक्षक और दो उप निरीक्षक सहित 10 निरीक्षकों का किया तबादला। 

                 जिले के पुलिस कप्तान ने अपने आदेश अनुसार कोतवाली के नए थानेदार रूपक शर्मा होंगे जबकि कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव को पाली थाना का प्रभारी बनाया गया है। बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमनलाल सिन्हा को लाइन अटैच कर दिया गया है। अभिनव कान्त सिंह बांकीमोंगरा थाना के नए टीआई होंगे। सनतकुमार सोनवानी उरगा तो राजेश जांगड़े कुसमुंडा के नए थानेदार होंगे। 

थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बेखौफ बिक्री

      उरगा थाना क्षेत्र या यूं कहें पूरे जिले में अवैध महुआ शराब की बिक्री कोविड-19 के दौरान हुए लॉक डाउन के बाद से बढ़ गई है जिसमें गांव गांव में बिक्री कई गुना बड़ी जो आज भी निरंतर जारी है जिस पर पुलिस प्रशासन इस अवैध महुआ शराब को रोकने में नाकामयाब साबित होती रहती है लगातार पुलिस इस पर गश्त भी लगाती है लेकिन ऐसे मामले को इशारे से ही समझना ज्यादा बेहतर होता है। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती उमरेली क्षेत्रों में इसकी बिक्री एवं महुआ शराब माफियाओं का बेखौफ सुबह से ही बिक्री हजारों रुपए तक पहुंच रही है जिसके कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि जो इसे रोक सकता है वह सिर्फ गर्म जेब की ही इच्छा पाले रहता है।

               अवैध महुआ शराब को किनारे रखे तो चोरी की वारदातें बड़ी हैं हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम खरवानी में पुलिस वाले के घर में ही चोर चोरी के इरादे से घुस गया था जिसके बाद चोर एवं बुजुर्ग दोनों सामने हुए और चोर ने बुजुर्ग पर तबातों हमला कर बुजुर्ग को घायल कर दिया इसी के साथ कई स्थानों पर भी चोरी की घटना आम रूप से सुनने को मिलती रहती है।



Blogger द्वारा संचालित.