Chhattisgarh के इस स्थान पर छत्तीसगढ़ Multi Talent शो का आयोजन किया गया...
Chhattisgarh Voice, बिलासपुर:- बड़े शहरों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं संपूर्ण देश के सामने लाने के उद्देश्य से रॉयल इवेंट द्वारा प्रस्तुत ऑर्गेनाइजर हीर कौर के प्रयासों से छत्तीसगढ़ मल्टी टैलेंट शो का आयोजन बिलासपुर शहर के 36 मॉल बिलासपुर में 9 अक्टूबर को किया गया । जिसकी कोऑर्डिनेटर इशिका शर्मा थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी जी, सेलिब्रिटी गेस्ट एमएस प्रोडक्शन एंड कंपनी के डायरेक्टर अंशु सिंह जी थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस इंटरनेशनल क्वीन विना सिंदरे जी, BMF Films के ओनर जसपाल मखीजा जी, स्पेशल गेस्ट जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी जी, मिसेज इवा 2019 मिसेज ललिता चोपड़ा जी, अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।फोटोग्राफी पार्टनर :-पीयूष चंद्रकार
फोटोग्राफी पार्टनर:-जय सोनी
मीडिया पार्टनर - GS 24 news
लोक स्वर मेकअप आर्टिस्ट एवं गेस्ट अपीयरेंस मिसेज रानु जयसवाल कार्यक्रम में एक्टिंग जज एक्टर विवेक चंद्रा, मॉडलिंग जज पेरलिश जायसवाल, सिंगिंग जज अरविंद कुमार, डांसिंग मॉडलिंग जज गौरव गर्ग, सिंगिंग जज लक्ष्मण कौशिक, डांसिंग जज रोमी लूथरा, कार्यक्रम को जज करते हुए प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
यहां बताते चलें कि छत्तीसगढ़िया कलाकारों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से एक सार्थक प्रयास रॉयल इवेंट द्वारा प्रस्तुत आयोजक हीर कौर और इशिका शर्मा द्वारा किया कराया गया जिसके सिंगिंग के विनर पुष्पराज देवांगन फर्स्ट रनर अप दीपिका साहू सेकंड रनर अप वंदिता साहू और सुदीप सरकार रहे एक्टिंग के विनर माधवी दुबे फर्स्ट रनर अप सूरज साहू सेकंड रनर अप श्वेता दुबे मॉडलिंग के विनर स्वधा चंद्राकर फर्स्ट रनर अप तुषार वर्मा सेकंड रनर अप गीता पटेल रहे डांसिंग के विनर साक्षी मिश्रा फर्स्ट रनर अप रियांश जोड़ियां सेकंड रनर अप स्मृति प्रभात रहे और साथ ही साथ अन्य प्रतिभागियों को भी अलग-अलग सम्मान दिया गया जिसमें मिस ग्लैमरस माही सावरिया को दिया गया मिस ब्यूटीफुल रही निकिता गुप्ता मिस्टर चार्मिंग रहे अभिषेक तिवारी मिस गॉर्जियस बनी स्वेता दुबे मिस्टर टैलेंटेड बने अमन सिंह बेस्ट वाक् का खिताब दिया गया निकिता प्रजापति बेस्ट हेयर का खिताब जशिका शर्मा को साथ ही बेस्ट ड्रेस के लिए आकांक्षा देवांगन को सम्मानित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी एक्टिंग सिंगिंग डांसिंग और मॉडलिंग आदि प्रतिभाओं का छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माताओं निर्देशकों संगीतकारों के समक्ष इस मेगा मल्टीटैलेंट शो में प्रदर्शन किया
Post a Comment