Ganesh Chaturthi 2023: में गणेश चतुर्थी की शुभ मुहूर्त, भाद्रपद चतुर्थी का महत्व
गणेश चतुर्थी की पर्व की तैयारियों पर अभी से देखने को मिल रही है, गणेश जी को बुद्धि और विवेक का देवता माना जाता है, देश में गणेश चतुर्थी की बड़ी ही धूम गांव से लेकर शहरों तक गली मोहल्ला से लेकर घरों तक गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है इस वर्ष 2023 में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना करने का सही समय शुभ मुहूर्त 19 सितंबर को सुबह में 11:00 बजकर 7 मिनट में शुरू होकर 1 बचकर 34 मिनट तक रहेगा। आप अपने घर में गणेश जी को इस मुहूर्त पर स्वागत पूजन कर सकते हैं जो आपके घर परिवार में बुद्धि और विवेक की प्रचुरता प्रदान करेंगे।
गणेश जी की पूजन विधि
गणेश चतुर्थी के दिन स्नान ध्यान करके पवित्र होकर गणेश जी स्थापना के लिए स्थान निश्चित किए हैं उसी स्थान पर आप साफ कपड़े एक चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछा देवें, जिसमें गणेश जी की प्रतिमा का स्थापना करें गणेश जी की प्रतिमा का मुख पूर्व दिशा की ओर रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। गणेश जी की पूजन सामग्री में दूध दही घी शक्कर मधुरस पंचामृत वस्त्र जानेऊ चंदन फुल दूर्वा सिंदूर गुलाल सुगंधित इत्र धूप द्वीप नैवेद्य नारियल ऋतु फल लौंग इलायची पान हल्दी सुपारी सिक्का कपूर और मोदक श्री गणेश जी को अर्पित करें गणेश जी की आरती के साथ मां पार्वती शिव जी और सभी देवी देवताओं की आरती उतारे।
गणेश चतुर्थी का महत्व
सनातन संस्कृति में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव के रूप में माना जाता है किसी भी मांगलिक कार्यों की शुरुआत गणेश जी की पूजन के साथ प्रारंभ होती हैं चाहे गृहप्रवेश हो या चाहे नहीं कार बाइक यहां तक अपने हर शुरुआत में गणेश जी की स्मरण कर याद किया जाता है गणेश जी को बुद्धि और विवेक का भगवान भी कहा जाता है गणेश चतुर्थी के दिन घर में भगवान गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना गली मोहल्ले गांव शहर बड़े ही भव्य जस और उल्लास के साथ मनाया जाता है 10 दिनों तक उनका विधि विधान से पूजन किया जाता है और अनेक अनेक प्रकार की भोग भी भगवान को लगते हैं ऐसे घरों में गणेश जी की कृपा हमेशा बनी रहती है और व्यक्ति के जीवन की सभी विधाएं दूर होती हैं साथ ही सुख समृद्धि और सफलता की भी प्राप्ति होती भगवान गणेश जी की हमेशा कृपा ऐसे भक्तों पर बनी रहती है।
Post a Comment