Header Ads

Govt Job: राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए इन पदों के साथ इतने पदों पर निकाली गई नौकरियां...

छत्तीसगढ़/रायपुर:- 

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण के प्रथम अनुपूरक बजट 2023-24 में प्रावधानित पदों की प्रशासकीय स्वीकृति वित्त विभाग से लिया गया है। आज छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों सहित अन्य जगहों में कॉलेज की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2023-24 मुख्य मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 12 नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही स्वीकृत प्रति महाविद्यालय के लिए 33 पदों के मान से 396 पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।


राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत नवीन महाविद्यालय के नाम


रामपुर, विकासखंड करतला जिला कोरबा

उमरेली, विकासखंड करतला जिला कोरबा

भंवरपुर, तहसील बसना जिला महासमुंद

तामाशिवनी, जिला रायपुर

कोमाखान, तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद

भिंभौरी, तहसील बेरला जिला बेमेतरा

ठेलका, विकासखंड सजा जिला बेमेतरा

बोरतरा, विकासखंड सजा जिला बेमेतरा

जरहागांव, विकासखंड मुंगेली जिला मुंगेली

नगपुरा, जिला दुर्ग

पचपेड़ी, विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर

बेमेतरा, विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर शामिल हैं।

 

राज्य सरकार द्वारा 12 नवीन महाविद्यालय के लिए सृजन किए गए 396 पद


प्राचार्य के लिए 12, सहायक प्राध्यापक के लिए 144, ग्रंथपाल के लिए 12, क्रिड़ाधिकारी के लिए 12, सहायक ग्रेड-01 एवं 02 के लिए 12-12, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 60, सहायक ग्रेड-03 के लिए 12, प्रयोगशाला परिचायक के लिए 60, भृत्य के लिए 24, बुक लिफ्टर के लिए 12, स्वच्छक के लिए 12 एवं चौकीदार के लिए 12 पदों का सृजन किया गया है।







Blogger द्वारा संचालित.