जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज रहेंगे जिले के दौरै में
जांजगीर चांपा:- जांजगीर-चांपा जिले में कुछ दिनों पूर्व जिले के प्रभारी मंत्रियों की बदलियां की गई जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर के विभाग के मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जिले के प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।
जिसमें प्रथम बार जिले के दौरे में जयसिंह अग्रवाल का आगमन किया जा रहा है जिसमें कांग्रेसी नेताओं द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है एवं प्रथम आगमन के लिए पूर्ण तैयारी की जा चुकी है छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जांजगीर जिला में प्रभारी नियुक्त होने के बाद यह उनका प्रथम नगर आगमन एक आरक्षित कार के माध्यम से करेंगे जिसमें वे सुबह 10:00 बजे कोरबा से जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे जिसमें वे सिवनी चौक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए 11:00 बजे चांपा आगमन करेंगे। चांपा नगर में आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए लगभग 11:30 में जांजगीर के लिए आगमन होंगे जिसके बाद जांजगीर नगर के आम नागरिकों पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में वे शामिल होंगे जिसके बाद 2:00 बजे के लगभग अग्रसेन भवन नरेला में आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। 2:40 में सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
4:00 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की समीक्षा बैठक लगभग 1 घंटे तक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 5:00 बज के 5 मिनट में सर्किट हाउस में कांग्रेसी जनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठन प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और नई रणनीतियों पर भी विचार किया जाएगा। शाम 6:30 में जांजगीर से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने यह पूरी जानकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास तथा वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र को साझा करते हुए उन्होंने पूरी जानकारी दी है।
Post a Comment