उमरेली स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन...
उमरेली:- कोरबा जिला के अंतिम छोर पर बसा ग्राम उमरेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
दरअसल आपको बता दें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरेली में अंतरराष्ट्रीय को लेकर काफी उत्साह के साथ यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय की बालिका एवं माताओं ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस में शामिल हुई। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसमें रानी लक्ष्मीबाई,तीजन बाई, भारतमाता, ज्योतिका देवी फुले जैसे वस्त्र आभूषण धारण कर प्रतियोगिता में छात्राएं शामिल हुई। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर और कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित की गई जिसमें कहानी कविता एवं अन्य कार्यक्रम बालिकाओं से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बी पी बघेल एवं सहायक अधिकारी के पी यादव के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही कार्यक्रम का संचालन पीआर देवांगन और एमएल राठौर द्वारा किया गया।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जेएल रात्रे ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को शिक्षा को हथियार बनाकर समाज को सुधारने की बात कही बालिकाएं जहां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है तो आजादी के साथ बिना किसी झिझक के समाज में अपना नाम स्थापित करने को कहा साथ ही उन्होंने आशीर्वचन के साथ शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती लता शर्मा,एके भारद्वाज, केके गढेवाल, त्रिलोक सिंह, बंजारे सर, आर एल कंवर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक बालिकाएं शामिल हुई।
Post a Comment