प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर तमता में पारिजात पौधे का हुआ रोपण
पत्थलगांव:- जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत तमता में स्थित भव्य भगवान श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के पावन प्रांगण में नवरात्र के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए जगन्नाथ मंदिर परिसर में पारिजात का रोपण किया गया जिसमें जगन्नाथ प्रांगण में विराजित मां दुर्गा की पूजा अर्चना में आए चांपा उमरेली नीवासी भागवत कथा वाचक पंडित बालकृष्ण पांडे जी के आवाहन पर मंदिर प्रांगण पर मंदिर के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से पारिजात का पौधे का रोपण किया गया जब पारिजात वृक्ष लगाने की बात कही गई तो आसपास क्षेत्र में पता किया गया लेकिन आसपास क्षेत्र में पारिजात का पौधा प्राप्त नहीं हो रहा था ऐसी स्थिति पर मंदिर के सदस्यों द्वारा इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए उड़ीसा से यह पौधा मंगाया गया है और नवरात्र पर्व मे माता रानी की सेवा में पौधे का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल जी ने कहां की पर्यावरण की सेवा करना धरती मां की सेवा करना यह सब मां की ही सेवा है और पारिजात का वृक्ष हमारे आध्यात्मिक मायनों में एक खास जगह रखती है महाराज जी की आवाहन से यह कार्य करने का हमें सौभाग्य मिला है यह हमारे लिए गर्व का विषय है वृक्ष लगाकर की आज धरती मां की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जगन्नाथ मंदिर में लगे पारिजात पौधे को मंदिर समिति सदस्यों का दायित्व है इसका खूब संरक्षण करेंगे और आने वाले समय में पारिजात के फूल से भगवान जगन्नाथ को अर्पण करने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त होगा जो हम समस्त ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है।
इस कार्यक्रम में गोविंद अग्रवाल जी (अध्यक्ष जगन्नाथ मंदिर तमता जगन्नाथ ) आचार्य पंडित बालकृष्ण पांडे जी उमरेली, सदानंद शर्मा ,सुशील अग्रवाल ,प्रमोद वैष्णव (पुजारी जगन्नाथ मंदिर तमता) ,देवेंद्र वैष्णव, दिलेश्वर यादव, मनोज होता (सचिव जगन्नाथ मंदिर तमता) जेडी वैष्णव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Post a Comment