ग्राम मडवा में कीर्तन भजन के साथ हुआ जवारा ज्योति विसर्जन...
चाम्पा:- भारतवर्ष में नवरात्र का एक अलग महत्व होता है जहां गांव-गांव शहर-शहर मां दुर्गा जी की प्रतिमाओं को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना कर माता की सेवा की जाती है।
नगर पालिका चांपा के समीपवर्ती ग्राम मडवा में स्थित मां दुर्गा जी की मंदिर पर शारदी नवरात्रि के अवसर पर समिति द्वारा हर वर्ष ज्योति कलश मंदिर में जलाई जाती हैं जिसे गांव एवं अन्य स्थानों के माता के भक्तों द्वारा मन्नत ओं के तौर पर भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाती हैं जिसे समिति के सदस्यों द्वारा नवरात्र के समय पर परंपराओं के अनुसार पूजन अर्चना कर नवमी तिथि के दिन जिन भक्तों के द्वारा ज्योति कलश प्रज्वलित करवाई जाती है उन्हें समिति द्वारा एक तरह के वस्त्र देकर गांव के रीति रिवाज के अनुसार गांव में बुजुर्गों के संरक्षण पर गांव में भ्रमण कराया जाता है जिसे दुर्गा मंदिर के समीप स्थित तालाब में जाकर विसर्जन की जाती हैं। जिसका नजारा अलौकिक होता है जिसमें दूरदराज से माता के भक्त नवमी के दिन हुए जवारा विसर्जन पर शामिल होते हैं।
मां दुर्गा मंदिर आचार्य मनीष पांण्डेय एवं बंशीधर पाण्डेय द्वारा नवरात्र के समय प्रातः है उस संध्याकाल में वैदिक विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजन अर्चना लगातार कराई जा रही थी नवमी तिथि पर विशेष जवारा विसर्जन पर गांव में जिन भक्तों द्वारा दीप प्रज्वलित करवाई जाती है उनको भ्रमण करवा कर जवार ज्योति कलश को तालाब में विसर्जित करवा कर भक्तों को प्रसाद इत्यादि का वितरण किया जाता है।
Post a Comment