नगर के Dr. Ambedkar समुदायिक भवन मैं grading karate प्रशिक्षण क्या हुआ आयोजन।
Chhattisgarh Voice/बाराद्वार:- नगर के अंबेडकर सामुदायिक भवन में ग्रेडिंग कराटे प्रशिक्षण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराटे परिवार नया बाराद्वार के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, जितेश शर्मा अन्नपूर्णा विशिष्ट अतिथि पार्षद अजय सिंह राजपूत,नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, अधिवक्ता ओमप्रकाश कुर्रे,रिषी वैष्णव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रुश ली के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से किया गया।इसके पश्चात ग्रेडिंग कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित कराटे का प्रदर्शन किया गया।कराटे प्रदर्शन के पश्चात उपस्थित बच्चों के बीच साठ अंकों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि दीपक ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो संख्या यहां कराटे प्रशिक्षण में उपस्थित है।
वो सभी आपके कुशल मार्गदर्शन एवं आप सभी के मेहनत है आपके पूरे कराटे परिवार को मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं साथ ही जब भी हमारे लायक इन बच्चों से जुड़े कोई भी विषय हो तो हम सब हमेशा आपके साथ खड़े हैं। मुख्य अतिथि जितेश शर्मा अन्नपूर्णा ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नगर में इनके लिए भवन की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि मुक्ताराजा हमेशा से मार्शल आर्ट कराटे के नाम से विख्यात रहा है जांजगीर-चांपा जिले में कराटे में मुक्ताराजा का नाम हमेशा उत्कृष्ट रहा है।इसके पश्चात मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने भी उन सभी को भरपूर सहयोग देने के साथ कराटे परिवार से आग्रह किया कि इन बच्चों में जो जिस सेवा में जाने का इक्छुक हो उनको कराटे परिवार द्वारा उस हेतु भी प्रशिक्षण दिया जाय ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो साथ ही उन्होंने अंबेडकर भवन की जरूरत जब भी उनको पड़ेगी तो नगर पंचायत द्वारा उनका सहयोग भवन के रूप में देने की बात कही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 48 अंक हासिल कर पहला स्थान सुकृता खूंटे,40 अंक हासिल कर दूसरा स्थान सीमा भैना तथा तीसरे स्थान पर 38 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सुजल बरेठ तथा मुस्कान राठौर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी एवं जितेश शर्मा अन्नपूर्णा के हाथों मेडल प्रदान किया गया। वहीं ग्रेडिंग कराटे प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को भी प्रस्सती पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ विजय लहरे के द्वारा किया गया।आयोजन में प्रमुख रूप से श्याम गुप्ता,मोंटी भाटिया, छतराम भैना,रामू भैना,अक्षय गुप्ता, जितेंद्र सूर्यवंशी,रामचरण खांडे, संतोष खूंटे,सरजू बरेठ,कमलेश बरेठ, सुमित खूंटे,साहिल खूंटे, अमित सूर्या सहित सदस्यगण उपस्थित थे।
Post a Comment