Header Ads

Sakti विकासखंड के इस पंचायत में Manrega के कार्यों में नाबालिक लड़के-लड़कियों का भरा जा रहा मस्टररोल...

 

Chhattisgarh Voice,फलेश पाण्डेय:- यूं तो आप लगातार भ्रष्टाचार की खबरें सुनते ही होंगे यह कोई नई बात नहीं है। आसपास में हो रहे शासकीय कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें सुनने देखने एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्यों को देख कर आज पूरी तरह से शासन प्रशासन पर विश्वास करना मुश्किल होता है। फिर भी कई वर्षों से होते आ रहा ऐसा भ्रष्टाचार का उजागर करना आज काफी जरूरी हो चला है।

            जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति विकासखंड अंतर्गत आने वाला ग्राम पुटेकेला में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के तहत हो रहे कार्यों में नाबालिक लड़के लड़कियों का नाम भरकर राशि अहरण किया जा रहा है। एवं ग्राम में सही तरीके से कार्य करने वाले ग्रामीणों को मनरेगा मजदूरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है गैर कानूनी तरह से पैसे का अहरण करना ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के लिए बाएं हाथ का खेल है। इसलिए वह हर दफा इस खेल को खेल कर शासन की आंखों में धूल झोंक कर बच जाते हैं और मालामाल हो रहे हैं। 


    ग्राम पुटेकेला के ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को इस संबंध में लिखित शिकायत दिया गया है जिसके अनुसार गांव के प्रियवंश कंवर जिसकी आधार कार्ड के अनुसार 4 अप्रैल 2006 उसकी जन्म तिथि है वर्तमान में इस लड़के की आयु 16 वर्ष लगभग तथा 24 माई 2021 से वर्तमान में ग्राम पंचायत अंतर्गत किरारी माइनर नहर में साफ सफाई के कार्यों में भी इस नाबालिक लड़के का नाम मस्टर रोल में अंकित दिखाया जा रहा है। इसी तरह गांव के कई अन्य नाबालिक लड़के लड़कियों का नाम शामिल है। शिकायत करता हूं नहीं यह भी बताया की गांव के ऐसे नाबालिक लड़के लड़कियां जो रोजगार सहायक तथा सरपंच के घर से ही संबंध रखते हैं या उनके खास परिचय में शामिल है ऐसे नाबालिक लड़के लड़कियों का नाम शामिल कर राशि का आहरण किया जा रहा है।

             शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया है कि गांव में रोजगार सहायक द्वारा अपनी पहचान के ऐसे लोगों का नाम डाला जा रहा है जो वर्तमान समय में गांव में ही अनुउपस्थित है वे परिवार समेत जीविकोपार्जन के लिए गांव से पलायन कर कई अन्य स्थान पर जाकर रोजी मजदूरी कर रहे हैं ऐसे लोगों का भी नाम रोजगार सहायक द्वारा भरा जा रहा है। जल्द ही ऐसे लोगों का भी नाम सामने लाया जाएगा जिन लोगों का नाम भरकर राशि का आहरण किया जा रहा साथ ही इस प्रकार के हो रहे भ्रष्टाचार का गोरख धंधा जल्द ही समाप्त हो इसलिए एसडीएम शक्ति के पास लिखित शिकायत किया गया है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि जल्द ही एसडीएम द्वारा शिकायत के संबंध में जांच टीम गठित कर उचित कार्यवाही करने के भी आश्वासन दिया गया है।

Blogger द्वारा संचालित.