Chhattisgarh Voice:- चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं समाज सेविका श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव जी का चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में संघन दौरा किया गया जिस दौरे में अपने कई क्षेत्रों के अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की महिला कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की इसमें ग्राम सिंघरा ,पोता ,ग्राम सकरी, एवं ग्राम दर्राभाठा में पहुंचकर के ग्रामीणों से मुलाकात की एवं कई घरों के सामाजिक कार्यक्रमों मे भाग लिया ग्राम सिंगरा मे खूबी लाल चंद्र जी के धर्म पत्नी के दसकर्म कार्यक्रम में हिस्सा लिया ग्राम में उनके कार्यकर्ता डॉ उमा शंकर पांडे जी के यहां सौजन्य मुलाकात की योगेश चंद्र के परिवार में भी मुलाकात की और आदिवासी समाज के मंडल अध्यक्ष कुंजी बिहारी सीदार जी के यहां भी जाकर के सौजन्य मुलाकात किए महादेव खांडे के पिता जी के दसकर्म कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया वही ग्राम पोता में पुरुषोत्तम गबेल जी के यहां उनके पिता डा.नीलमणि गबेल जी के दसकर्म में ही हिस्सा लिया ग्राम सकरी में हेमलाल जी चंद्रा के पुत्र के दसकर्म में हिस्सा लिया और वही ग्राम दर्राभाठा में डॉ. राजकुमार गवेल के पिताजी स्वर्गीय डॉक्टर मगनलाल गबेल जी के दसकर्म कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वही ग्राम पंचायत दर्राभाठा में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा और अडभार मंडल के महामंत्री श्रीमती देवकी सिदार जी के अगुवाई में ग्राम दर्रभाठा में ग्राम के सरपंच महोदया श्रीमती लिखनी गबेल के सहित महिलाओं के साथ मिलकर के महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव जी मौजूद रही जिसमें ग्राम दर्राभाटा के महिलाएं बड़ी संख्या पर उपस्थित रहे श्रीमती जुदेव जी ने सबसे संपर्क किया और भाजपा नेत्री एवं ग्राम पंच श्रीमती देवकी सिदार जी की जमकर तारीफ की कि अपने क्षेत्र में श्रीमती देवकी सिदार जी एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपना दायित्व निभा रही हैं इसी तरह हमें प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी एक आहम भूमिका के रूप में होगी इसलिए महिलाएं अपनी अहमियत को समझें और आज से अभी से छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी पुरजोर तरीके से करना प्रारंभ कर दें इस कार्यक्रम में श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के साथ श्रीमती देवकी सीदार जी ,राजकुमारी गबेल, कमल कुवर, लक्ष्मीबाई ,लिखनी गबेल, जीवेंद्र गबेलल ,कवीवर्मा ,तीरथराज गबेल, एवं जनपद सदस्य जुड़ावन गबेल एव बडी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे
Post a Comment