सतरंगी झंडा जलाए जाने पर Chhattisgarh की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने क्यों किया उग्र आंदोलन...
Chhattisgarh Voice:- कबीरधाम जिले के कुकदुर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आदिवासी समाज के सतरंगी झंडे को जलाया गया जिसपर एफआईआर के बाद नही हुआ कार्यवाही जिसपर आदिवासी समाज प्रमुखों ने और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहल किया गया बाजार चौक में जिस विवाद के चलते कवर्धा जिला में फिर एक बार आंदोलन करने की चेतावनी दी गई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आदिवासी समाज के द्वारा जल्द कार्यवाही नही होने पर शासन प्रशासन को चेताया गया।जिस कार्यक्रम के मुख्य नेतृत्वकर्ता रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष कवर्धा कबीरधाम जिले के डाक्टर जे लिंगों मुख्य अतिथि रहे गोंडवाना के राष्टीय प्रवक्ता जयनाथ केराम अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रभु जगत, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे कार्यकरिणी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह गोंड जी ने बताया की गोंडवाना के पितृसक्ति मातृ शक्ति युवासक्तियो गोंडवाना पुनेम भाषा परम्परा हमारी मूल पहचान है।
जिसको 23.03.2022 को गोंडी पुनेंम भाषा साहित्य पुनेम ध्वजा सतरंगी पुणेम आस्था प्रतीक पेनठाना को जलाकर खंडित कर अपमान हमारी आस्था को ठेस पहुंचाऐ हैं जिसके संबंध में दोसियो को गिरफतार जेल भेजा जाए और सजा दिलवाया जाए हमेशा से हम देखते आ रहे हैं देस में और छत्तीसगढ़ में आदिवासियो के धर्म संस्कृति को लेकर कही न कहीं शासन और प्रशासन मुस्तैद दिखाई नही दे रही है आदिवासियो की जन सुनवाई भी स्थानीय जिला कलेक्टरों के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी अपने दुख और समस्यायों को शासन और प्रशासन को लिखित एवम् मोखिख अवगत कराने के बावजूद भी संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है जिस वजह से छत्तीसगढ़ के भोले भाले आदिवासी रोड पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है पूरे छत्तीसगढ़ में उसी तर्ज़ पर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के कुकदूर कुई में गोंडी पुनेम धर्म ध्वजा प्रकृति पेड़ साजा में विराज मान बूढ़ा देव पेन ढाना को जलाने वाले अपराधियों को जेल भेजो की मांग को लेकर उग्र आंदोलन के साथ कुई में महाबंद किया गया जिस कार्यक्रम में शामिल रहे स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ओटी ब्लॉक सचिव बीरबल धुर्वे,कोषाध्यक्ष विनोद मार्गो,सतीश श्याम अशोक,मनोज,रवि,मनमोहन सैकड़ों हजारों के तादाद में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post a Comment