Ukraine से लौटी जांजगीर चांपा की बेटी ने Modi Government पर क्या कहा आप भी जाने...
Chhattisgarh Voice/सक्ती:- यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज (सोमवार को) 12वां दिन है. दुनियाभर के देशों को आशंका है कि ये जंग यूक्रेन से आगे बढ़कर विश्वयुद्ध में ना बदल जाए. रूस के हमले लगातार जारी हैं लेकिन यूक्रेन झुकने को तैयार नहीं है. वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है।
यूक्रेन में फंसे मेडिकल के छात्र छात्राओं को मिशन गंगा के माध्यम से वतन वापस लाया जा रहा है जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधायक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोंगीया के राजेश गवेल की सुपुत्री कु.भूमिका गवेल मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई हुई थी। कु.भूमिका गवेल M.B.B.S. की पढ़ाई हेतु यूक्रेन में प्रथम वर्ष की छात्र थी। यूक्रेन-रूस में हो रहे युद्ध में घर पहुंचने की उम्मीद परिजन छोड़ चुके थे,परंतु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन गंगा में सकुशल घर वापस आ गई जिसको लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कु.भूमिका गवेल ने यूक्रेन में बीते हर लम्हों को शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू एवं अन्य लोगों के साथ साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत की सरकार द्वारा यूक्रेन में मदद की गई रहने खाने के साथ वतन वापस जिसके लिए कु.भूमिका गवेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है साथ ही उन्होंने अन्य भारतीय छात्र-छात्राओं को भी वतन वापस लाने के लिए अपील की है। इस मौके पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रंजन सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गवेल ,नगर मण्डल उपाध्यक्ष सक्ती विनोद बंसल,अशोक अग्रवाल,आचार्य श्री राजेंद्र शर्मा ,चितरंजय पटेल, दिनदयाल गवेल ने भी भव्य स्वागत किया।
Post a Comment