इन महिलाओं का क्यों किया प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा सम्मान...
देवरानी/बिर्रा:- जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा स्थित ग्राम देवरानी में स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण इकाई गांव की मितानिन बहनों को श्रीमती मोहन कुमारी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ द्वारा अपने गृह निवास पर श्रीफल साड़ी भेंटकर सम्मानित किया।
श्रीमती मोहन कुमारी साहू वर्तमान में कोई जिम्मेदारी सम्भल रहीं हैं जिससे छग प्रदेश साहू संघ, जनपद पंचायत बम्हनीडीह,भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री एवं अन्य पदों पर आसीन रह चुकी है। श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन बहनों द्वारा निभाई जा रही है कोविड-19 के पहले से ही मितानिन बहने इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं निभा रही है साथ ही मितानिन बहने कोविड-19 जान एवं परिवार को दांव में रख कर हम सभी लोगों की जान को बचाने के लिए अथक कड़ी परिश्रम मितानिन बहनों द्वारा किया गया इसके लिए समय-समय पर मितानिन बहनों को प्रोत्साहित करने के लिए साड़ी श्रीफल भेंट कर अपने आपको मैं गौरवान्वित महसूस करती हूं। मितानिन बहनों आंगनबाड़ी बहनों एवं सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों का सेवा भाव खाता अमूल्य है।
Post a Comment