ग्राम Afardi के प्रथम अध्यक्ष मनोनीत, विधानसभा अध्यक्ष Dr. Charn Das Mahant एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठा.गुलजार सिंह की अनुशंसा पर
Chhattisgarh Voice/जांजगीर-चांपा:- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि ठा. गुलजार सिंह की अनुशंसा पर ग्राम अफरीद के प्रतिष्ठित नागरिक एवं संपन्न कृषक ठा. केदार सिंह राठौर को सेवा सहकारी समिति अफरीद का प्रथम अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय जांजगीर-चांपा से 25 नवंबर 2022 को जारी कार्यालयीन आदेश अनुसार, छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम के प्रावधान के अनुसार गठित कमेटी द्वारा 28 अक्टूबर 2022 को प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति अफरीद पंजीयन क्रमांक 1085 के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति ठा. केदार सिंह राठौर पिता स्व. नारायण सिंह राठौर ग्राम अफरीद को प्राधिकृत किए जाने के लिए अनुशंसा की गई है। उक्त अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं उमेश कुमार गुप्ता ने सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए आगामी आदेश तक के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अफरीद के बोर्ड की शक्तियों का उपयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति ठा. केदार सिंह राठौर पिता स्व. नारायण सिंह राठौर ग्राम अफरीद को प्राधिकृत किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि ठा. गुलजार सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले ग्राम अफरीद के प्रतिष्ठित नागरिक एवं संपन्न कृषक ठा. केदार सिंह राठौर को सेवा सहकारी समिति अफरीद का प्रथम अध्यक्ष मनोनीत किए जाने से अंचलवासियों समेत शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं अपने मनोनयन पर ठा. केदार सिंह राठौर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि ठा. गुलजार सिंह का आभार जताते हुए उनकी अनुशंसा से सौंपे गए दायित्व का बेहतर ढंग से निवर्हन करने की बात कही है।
Post a Comment