Header Ads

Chhattisgarhi Olympic में Umareli का विजय रथ बरकरार...


छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक में उमरेली का विजय रथ बरकरार

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले को हराकर जीता स्वर्ण


Chhattisgarh Voice/youtube, Facebook पर उपलब्ध

Report by:- Falesh pandey 


Umreli, Korba:-  छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों की शुरुआत की गई जिसमें छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया जिसमें कई वर्ग बनाए गए हैं। 

       छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक में ग्राम उमरेली का दबदबा बरकरार बना हुआ है हाल ही में हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मैं ग्राम उमरेली जिला कोरबा के रस्साकशी खेल पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं वे लगातार जीत दर्ज कर अपना विजय रथ बरकरार बनाकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया है। संभाग स्तरीय खेल में उमरेली जिला कोरबा के विरुद्ध नवगठित शक्ति जिला एवं जांजगीर-चांपा जिला की भिड़ंत हुई जहां उन्होंने टीमों को हराकर फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। रस्साकशी टीम के सदस्य अमन सोनी ने बताया कि लगातार ग्राम स्तर से लेकर आज संभाग स्तर तक हमारी टीम के सदस्यों का जो मनोबल है वह और भी ज्यादा मजबूत होता जा रहा है साथ ही इस जीत से और भी चुनौतियां सामने आएंगे जिसे हमें पारकर उमरेली कोरबा जिला को राज्य स्तर पर जहां पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आएंगे उसी स्थान पर बड़ी मजबूती के साथ कोच के मार्गदर्शन और ग्राम वासियों एवं गुरुओं के आशीर्वाद से हम सभी खिलाड़ियों को उम्मीद है कि हम अपना विजय रथ बरकरार रखेंगे हमारी टीम विष्णु देवांगन,जतिन सोनवानी,मिथुन देवांगन,राजेश देवांगन,अशोक लहरे,उमेश यादव,राजकुमार बरेठ,नीरज मिरी,तजेश्वर् श्रीवास्,गगन देवांगन,भूपेंद्र चौहान और दीपक कंवर टीम में शामिल हैं। मजबूत कंधों के साथ रस्साकशी खेल पर कोरबा जिला के प्रतिनिधित्व कर लगातार जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। रस्साकशी में मुख्य भूमिका के रूप पर मौजूद उमरेली सुखरीकला स्कूल के खेल शिक्षक कोच के रूप में टीम का मार्गदर्शन कर रखें है।

Blogger द्वारा संचालित.