Sakti के दर्जन भर गांव की उम्मीद इस निरीक्षण पर, कल आयेंगे अधिकारी...
जी.एम.द.पू म रेलवे को मल्दी फाटक में रोकने हटाने स्टेशन मास्टर सक्ती को दिया गया ग्रामीणों द्वारा आवेदन
Chhattisgarh Voice/ youtube, FB पर उपलब्ध
Report by: फलेश पाण्डेय
सक्ति- नवीन जिला सक्ति अंतर्गत आने वाले ग्राम -मल्दी सहित दर्जन भर गाँव के लोग रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण की मांग पिछले नौ वर्ष से कर रहे है जिनका आज तक अनदेखी किया जा रहा है इस लिए जी एम रेल्वे से प्रभावित ग्रामीण 17 दिसंबर को मिलेंगे
रेल्वे द्वारा फाटक को बंद करने से कई गाँव प्रभावित हुए,जिनको 2 किमी की जगह 10 किमी दुरी तय करना पड रहा है
सक्ति जिले समीप ग्राम मल्दी फाटक क्रमांक 323, खम्भा नंबर 640 के पास अंदर ब्रिज निर्माण हेतु 2013 से आवेदन किया जा रहा है।जिसमे कलेक्टर जांजगीर व सक्ती ,विधायक सक्ती विधान सभा अध्यक्ष , सांसद जांजगीर चांपा द्वारा अनुसंसित पत्र कई बार रेलवे ऑफिस बिलासपुर में जमा की गई है। रेलवे अधिकारियों द्वारा दो बार लिखित में दिया गया कि यहां अंदर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। साथ ही मौखिक जानकारी मिली कि अंदर ब्रिज का टेंडर हो गया है। और निमार्ण स्थल में नाप जोक किया गया ।परंतु आज दिनांक तक अंदर ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुई है। रेलवे फाटक को बंद करने से ग्राम मल्दी के साथ भालूडेरा, साजाडेरा , परसदा, कुम्हारी पठान, भद्रीपाली,रायपुरा , सिरली , हरदी, बर्रा,बिछिया,आमापाली,बसंतपुर प्रभावित है । दिनांक 17/12 /2022 को जी.एम. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का निरीक्षण आगमन हो रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त समस्त ग्रामवासी हजारों की संख्या में मल्दी फाटक के पास इकट्ठा होकर अपनी समस्याओं से जी.एम. रेलवे द.पू .म.रे. को अवगत कराएंगे l इस विषय में आवेदन उच्च अधिकारियों को दिया जा चुका है साथ ही स्टेशन मास्टर सक्ती के माध्यम से जी.एम. महोदय के नाम से आवेदन जमा किया गया है । आम जनता की उम्मीद जी.एम. सर के निरीक्षण आगमन से बढ़ गई है कि उनके संज्ञान में आने पर हमारे गांव के आवागमन हेतु अंदर ब्रिज निर्माण पूर्ण हो जाएगा।
Post a Comment